Prabhas Salaar Fees: सालार’ के लिए प्रभास ने किया इतना चार्ज, जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान!

Prabhas Salaar Fees: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस फिल्म का प्रभास के फेन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए सभी ने मोटी रकम ली है। फिल्म में (Prabhas Salaar Fees) सुपरस्टार प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज, सुकुमारन और जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं। प्रशांत नील ने इस फिल्म के निर्देशन दी है।

Prabhas Salaar Fees
Prabhas Salaar Fees

Prabhas Salaar Fees: “सालार’ के लिए प्रभास ने किया इतना चार्ज

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सालार’ फिल्म को बनाने में 400 करोड़ के बजट लगी है। इस फिल्म के लिए प्रभास ने 100 करोड़ रुपये की फीस ली है। साथ ही फिल्म की सफलता में से 10 प्रतिशत भी वह लेंगे। ‘सालार’ के बाद प्रभास दीपिका पादुकोण, कमल हसन और अमिताभ बच्चन की ‘कलकी 2898 ईडी’ फिल्म में नजर आएंगे। यह बिग बजट पैन इंडिया फिल्म है।

सलार (Salaar Cast Fees):

फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन का छोटा सा रोल है। इस रोल के लिए पृथ्वीराज ने चार करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री श्रुति हासन प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए उन्हें 8 करोड़ रुपये का मानधन मिला है। फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज और श्रुति के साथ जगपति बाबू महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। जगपति बाबू ने इस फिल्म के लिए चार करोड़ रुपये वसूले हैं।

Prabhas-Salaar-Fees
Prabhas-Salaar-Fees

Prashanth Neel Fees: प्रशांत नील ने इतना चार्ज किया?

सलार फिल्म के निर्देशन की बागडोर प्रशांत नील ने संभाली है। प्रशांत नील ने इससे पहले केजीएफकेजीएफ 2 के माध्यम से बॉक्स ऑफिस पर राज किया है। सलार फिल्म के लिए प्रशांत नील ने अच्छा-खासा चार्ज लिया है। उन्होंने 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। जो की काफी अच्छा खाशा रकम हैंI

Salaar Advance Booking: प्रभास की ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग में ताबरतोर बढ़ोतरी

सलार फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अब तक इस फिल्म के 22 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इसलिए रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने 49 लाख से ज्यादा रुपये की कमाई कर ली है। तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषाओं में भी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में अच्छी-खासी रौनक है।

‘सालार’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है

सलार फिल्म को प्रशांत नील ने बनाया है। इस फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है, जिसका मतलब है कि यह फिल्म 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है। यह फिल्म 2 घंटे 55 मिनट की है। दर्शकों को इस फिल्म का बहुत इंतजार है। यह फिल्म शाहरुख खान की जवान फिल्म के साथ रिलीज होगी।

4 thoughts on “Prabhas Salaar Fees: सालार’ के लिए प्रभास ने किया इतना चार्ज, जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान!”

Leave a Comment