New Year 2024: नया साल 1 जनवरी से वित्त विभाग में हुआ? ये 5 बड़े बदलाव! जाने डिटेल्स

New Year 2024: नया साल आ गया है। हम सब लोगों ने नया साल को खूब धूम धाम से मनाया,जश्न भी मनाया लेकिन इस दौरान वित्त विभाग में साल के पहले दिन से कुछ बड़े बदलाव किया गया हैं। इन बदलाव का असर डायरेक्ट हम सब के दैनिक जीवन पर परता है

New Year 2024 Financial Changes
___________New Year 2024 Financial Changes

और इसलिए इनकी जानकारी हमें होना आवश्यक ही नही बल्कि अनिवार्य हो जाता हैं। तो चलिए आज के इस लेख में बिस्तार से जानते है क्या-क्या बदलाव हुआ हैं, जिसे हम सभी को जानना बहुत ही जरूरी हैं |

New Year 2024: New UPI ID Rule

आप PhonePe, Gpay जैसे पेमेंट Apps पर अब से जो UPI IDs एक साल से ज्यादा टाइम के लिए बंद है उन्हे हमेशा के लिए बंद किया जाएगा। The National Payments Corporation of India (NPCI) ने 7 नवंबर 2023 के circular मे सारे बड़े बैंक और पेमेंट Apps को 31 दिसम्बर 2023 से यह नया नियम लागू करने के लिए कहा गया हैं।

New Year 2024: Bank Locker Agreement

Reserve Bank of India (RBI) के नए रूल के हिसाब अगर आप अपने बैंक में locker की सुविधा इस्तेमाल करते है तो आपको 31 दिसम्बर 2023 से पहले नए अग्रीमेंट पर साइन करनी होगी। अगर अपने Locker का रेंट भरा नहीं है तो आपको अब Locker इस्तमाल करने नहीं दिया जाएगा।

New Year 2024: ITR Filing Deadline

अगर आप टैक्स भरते है तो 2022 –23 साल के Income टैक्स रिटर्न भरने की आखरी तारीख 31 दिसम्बर 2023 थी। इन्कम टॅक्स ऐक्ट के सेक्शन 234F के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति ITR भरने मे लेट करता है तो उसे ₹5,000 की पेनल्टी भरनी होगी। लेकीन जिनकी इन्कम ₹5 lakh से नीचे है उन्हे पेनल्टी का ₹1,000 देना होगा।

New Year 2024 Financial Changes
_____________New Year 2024 Financial Changes

New Year 2024: No paper-based KYC for SIM cards

1 जनवरी 2024 से अब आपको नया सिम कार्ड लेने के लिए अब कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं हैं। Department of Telecommunications (DoT) के नोटिफ़िकेशन के अनुसार अब 1 जनवरी 2024 से paper-based know-your-customer (KYC) से बंद कर दिया किया हैं।

New Year 2024: Vehicle Price Increase

क्या 2024 मे नई गाड़ी लेने की सोच रहे है? तो तैयार रहिए क्योंकि गाड़ियों की किंमते बढ़ने वाली है। भारत की बडी-बडी ऑटो मेकर कंपनीया जैसे की मारुति सुजुकी, महिंद्रा & टाटा और ऑडी इंडिया ने Annouce किया है की जनवरी 2024 से गाड़ियों की किंमते बढ़ाने वाले है।

New Year 2024: Financial Changes-List

बदलावनया नियम/अनुसूची/सूचना
New UPI ID RulePhonePe, Gpay जैसे पेमेंट Apps पर आपकी UPI IDs एक साल से ज्यादा टाइम के लिए बंद हैं तो वे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी।
Bank Locker Agreementअगर आप बैंक में locker का इस्तेमाल करते हैं, तो 31 दिसम्बर 2023 से पहले नए अग्रीमेंट पर साइन करना होगा। अगर locker का रेंट भरा नहीं है, तो इसे इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
ITR Filing Deadlineटैक्स भरने वालों के लिए 2022-23 के इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखरी तारीख 31 दिसम्बर 2023 थी। विलंब से भरने पर ₹5,000 की पेनल्टी होगी, लेकिन जिनकी इनकम ₹5 लाख से कम है उन्हें ₹1,000 की पेनल्टी होगी।
No paper-based KYC for SIM cards1 जनवरी 2024 से नए सिम कार्ड के लिए कोई भी पेपर-आधारित Know Your Customer (KYC) नहीं किया जाएगा।
Vehicle Price Increaseजनवरी 2024 से गाड़ियों की कीमतें बढ़ने वाली हैं, जैसा कि मारुति सुजुकी, महिंद्रा & महिंद्रा, और ऑडी इंडिया ने घोषणा की है।
_____________New Year 2024: Financial Changes-List

ये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट को भी पढ़ें-

पाकिस्तानी ‘सचिन की बीवी’ सीमा हैदर पांचवीं बार मां बनेंगी? ये क्या कहा सीमा ने,जानें!

ClearDekho Success Story:दो लड़को ने चश्मा बेचकर बना डाला करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी!

Sanjay Dutt Leo Fees: Leo में विलन रोल के लिए संजय ने किया इतना Fee चार्ज, जाने डिटेल्स!

Tata Harrier EV: बहुत जल्द ही लिंच होगा,एक बार करने चार्ज 500km की धाशु रेंज? जाने क्या हैं सभी सिस्टम!

New Year Offer Royal Enfield Hunter 350,नये EMI प्लान के साथ सिर्फ 4,855 प्रति महीने की क़िस्त पर घर लाये !

Leave a Comment